Search
Close this search box.

IGIA: पसीने से लथपथ यात्री के चेहरे पर उड़ रही थीं हवाइयां, फिर… हॉस्पिटल में पेट से निकला करोड़ों रुपए का राज

Delhi Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ईटी-686 के लैंड होते ही एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव के अफसर खासे अलर्ट हो गए थे. अदीस अबाबा से आई इस फ्लाइट के मुसाफिरों पर कस्‍टम अफसर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थे. इसी बीच, कस्‍टम अधिकारियों की निगाह इसी फ्लाइट से आए एक मुसाफिर पर टिक जाती है. इस यात्री का शरीर पसीने से लतपथ और चेहरे पर हवाइयां उड़ी हुईं थी.

इस यात्री को देखने के बाद कस्‍टम अफसरों को इस बात का पूरा यकीन हो गया था कि इसके साथ कुछ न कुछ गड़बड़ है. कस्‍टम अफसरों ने पहले इस यात्री को ग्रीन चैनल से गुजरने तक इंतजार किया, इसके बाद कस्‍टम अधिकारियों ने उससे पूछा कि क्‍या उसके पास कुछ ऐसा है, जिसको डिक्‍लेयर किया जाना चाहिए था. जिसके जवाब में इस यात्री ने स्वेच्छा से स्वीकार कर लिया कि उसने प्रतिबंधित ड्रग्‍स गटक रखे हैं. जिसके बाद, इस यात्री को सफरदजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सफदरजंग हॉस्टिल में भर्ती कराए गए इस यात्री की पहचान साइमन अल्फ्रेड नगोंग के रूप में की गई है. वह मूल रूप से कैमरून गणराज्य का नागरिक है. उन्‍होंने बताया कि सफदरजंग हॉस्पिटल में सात दिन चली लंबी कवायद के बाद इस शख्‍स के पेट से करीब 73 कैप्‍सूल बरामद किए, जिसमें सफेद पाउडर भरा हुआ था, जिसका भार करीब 1096 ग्राम है. जांच में पता चला कि कैप्‍सूल में भरा सफेद पाउडर कोकीन है.

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी यात्री के कब्‍जे से बरामद की गई कोकीन की कीमत करीब 10.90 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्‍टम ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43(ए) के तहत कोकीन को जब्‍त कर साइमन अल्फ्रेड न्गोंग को ए गिरफ्तार कर लिया हैं. मामले की जांच अभी जारी है.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 21:29 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool