Search
Close this search box.

पुरुषों से कम नहीं ये मेंढक… मादा को रिझाने के लिए बदलता है रंग, साल में सिर्फ एक बार दिखता है ये नजारा

खरगोन: महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पुरुष तरह-तरह के रंग दिखाते हैं. लेकिन, अगर हम कहें ये प्रवृत्ति इंसानों के अलावा एक जानवर में भी होती है तो शायद आप यकीन न करें. दरअसल, ऐसा होता है. मानसून आने पर मेंढक की एक प्रजाति इंडियन बुल फ्रॉग दिखनी शुरू हो जाती है. इस प्रजाति के नर मेंढक गिरगिट की तरह अपना रंग बदलते हैं. खास तरह की आवाजें निकालते हैं, ताकि मादा मेंढक उनकी ओर आकर्षित हो सकें.

मादा मेंढक को रिझाने के लिए नर मेंढक सूर्यमुखी फूल की तरह अपना रंग पीला चटक कर लेते हैं. ऐसा नजारा इन दिनों खरगोन में भी देखा जा रहा है. जिले के भीकनगांव में तालाब पर पीले रंग के मेंढक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जानकर बताते हैं कि मेंढक का यह रूप साल में एक बार बारिश के दिनों में ही दिखाई देता है. फिर पूरे वर्ष ये मेंढक पानी के अंदर या बिल में रहते हैं.

किस प्रजाति के मेंढक
बता दें कि देश में मेंढक की करीब 400 प्रजातियां हैं, जबकि दुनिया में 5000 से ज्यादा प्रजातियां हैं. उन्हीं में एक है इंडियन बुल फ्रॉग. इसे राना टिग्रिना (Hoplobatrachus Tigerinus) नाम से भी जानते हैं. इस प्रजाति के मेंढक पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार जैसे देशों सहित भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाते हैं. निमाड़ अंचल के खरगोन में भी इस प्रजाति के मेंढक पहली बारिश होने पर पानी के गड्ढे, पूल, तालाब, झील, झरना, नदियों के किनारे देखे जा सकते हैं.

इसलिए बदलता है मेंढक का रंग
खरगोन पीजी कॉलेज में जीव विज्ञान शास्त्र की विभागाध्यक्ष (HOD) प्रोफेसर डॉ. शैल जोशी से Local 18 ने बात की. उन्होंने कहा कि इंडियन बुल फ्रॉग जिसका पुराना नाम राना टिग्रिना है. इस प्रजाति के मेंढक दिखने में साधारण ही होते हैं. लेकिन, प्रजनन के दौरान मादा मेंढक को आकर्षित करने के लिए नर मेंढक अपना रंग बदलते हैं. समागम के लिए तेज चमकदार पीले रंग के दिखाई देते हैं. ये जेनेटिक होता है, कोई बीमारी नहीं है. खास बात यह है कि सिर्फ नर मेंढक ही अपना रंग बदल सकते हैं.

निकलते हैं खास तरह की आवाज
इसके अलावा मादा मेंढक को रिझाने के लिए नर मेंढक रंग के साथ टर्र-टर्र की आवाजें भी निकालते हैं. इससे मादा मेंढक नर की ओर आकर्षित होती हैं. दरअसल, नर मेंढक में वाक कोष (Vocal cord) विकसित होते हैं, जिससे ये टर्र-टर्र आवाज करते हैं. नर मेंढक की त्वचा मादा मेंढक की तुलना में गाढ़े रंग की होती है.

ऐसे करें पहचान
नर मेंढक आकर में भी बहुत बड़ा होता है. लंबाई करीब 17 इंच होती है. सामान्यतः इनका रंग गहरे भूरे से लेकर मेहरून रंग का हो सकता है. जब यह रंग बदलता है तो शरीर की पूरी त्वचा पीले रंग की होती है, लेकिन, धारियां हरे रंग की ही नजर आती हैं.

Tags: Local18, Mp news, Wild life, Wildlife Amazing Video

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool