बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 10 जून को हुई आगजनी की वारदात में NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा पर तोड़फोड़ करने का आरोप है. गिरफ्तार एक आरोपी घटना के दौरान तोड़फोड़ करते हुए मोबाइल लूटकर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है.
पुलिस वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और दूसरे तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर रही है. इस मामले में अब तक 13 एफआईआर दर्ज की गई है. इतना ही नहीं 145 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है.
पढ़ें बलौदाबाजार हिंसा का पूरा टाइमलाइन
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:41 IST