Search
Close this search box.

Elderly Couple Hostage And Looting Rs One Crore Cash Three Kg Gold Jewelery In Amritsar – Amar Ujala Hindi News Live

elderly couple hostage and looting rs one crore cash three kg gold jewelery in Amritsar

अमृतसर के कोर्ट रोड पर हुई लूट की घटना की जानकारी देते पीड़ित परिवार के लोग।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के अमृतसर में बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कोर्ट रोड पर गली टोकरियां वाली में आढ़ती गौरव कुमार के घर में घुसे चार नाकाबपोश लुटेरे उनके बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की नकदी और करीब तीन किलो सोने के गहने लूट कर ले गए। वारदात बुधवार सुबह करीब चार बजे की है। उस समय गौरव के माता-पिता जीया लाल और बिमला देवी घर पर अकेले थे। जबकि आढ़त का काम करने वाले गौरव कुमार अपने कारोबार के सिलसिले में कहीं गए हुए थे। वारदात के दौरान लुटेरे करीब एक घंटे तक गौरव के घर पर ही रहे और एक जगह की तलाशी। जाते समय लुटेरे अल्मारी में पड़ी पिस्तौल और एक्टिवा भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची और बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस शिकायत में गौरव ने बताया कि उनका परिवार पेशे से आढ़ती है। सोमवार से ही वह किसी काम से घर से बाहर थे। पिता जीया लाल और मां बिमला देवी घर में अकेले थे। रोजाना सुबह चार बजे माता पिता सैर के लिए घर से निकलते है। रूटीन के तहत बुधवार सुबह भी माता-पिता घर से बाहर निकलने लगे तो पहले से घर के बाहर खड़े लुटेरों ने उन्हें धक्का देकर अंदर ले गए। दो लुटेरों के पास दातर एक के पास पिस्तौल था। पिता जीया लाल ने जब शोर मचाकर विरोध करना शुरू किया तो एक लुटेरे ने पिस्तौल बट से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। लुटेरों ने माता-पिता के हाथ पैर बांद दिए और कमरे में बंद कर दिया। गौरव ने बताया कि लुटेरे एक घंटा घर में सामान लूटते रहे। फिर फरार होते समय घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, एक्टिवा लेकर चले गए।

सीसीटीवी और फारेंसिक जांच में पुलिस को मिले सुराग

वहीं वारदात के तुरंत बाद एक्टिव हुई पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी। मौके पर फारेसिंक विभाग की टीम को भी बुलाया गया। फारेसिंक विभाग को घर के अंदर से कई तरह के फिंगर पि्रंट मिले है। जिनका मिलान किया रहा है। इसके अलावा घर के बाहर गली में लगे सीसीटीवी में भी पुलिस के हाथ काफी कुछ लगा है। जिससे पता चला है कि लुटेरे कार में सवार होकर आए थे। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को दिखाई दी है। अब पुलिस उसी कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही गौरव कुमार के घर से लुटेरे जो एक्टिवा लेकर भागे है। उसे भी ढूंढा जा रहा है।

कुछ संदिग्ध भी हिरासत में लिए

वहीं वारदात के बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि लुटेरे अभी गिरफ्त में नहीं आए है। लेकिन पुलिस की ओर से अपने सभी मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है। उन सभी से भी लुटेरों के बारे अहम जानकारियां मिल रही है। थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह ने कहा कि जांच चल रही है और काफी सबूत हाथ लगे है। जल्द ही लुटेरों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool