जबलपुर. मध्य प्रदेश में गोवंश की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. अभी सिवनी के गोवंश की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ है कि जबलपुर में बवाल मच गया है. यहां कटंगी थाना इलाके में बड़ी संख्या में गोवंश के कटे हुए अंग मिले हैं. ये अंग कटंगी नगर से सटे हुए पहाड़ में मिले हैं. बताया जा रहा है कि इनकी संख्या 50 से अधिक है. ये काफी पुराने हैं. मौके पर मांस काटने वाली लकड़ी का टुकड़ा भी मिला है. इतनी बड़ी संख्या में ये अंग मिलने के बाद हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कटंगी थाना पुलिस को सूचना दे दी है. इन सबके बीच अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर संस्कारधारी जबलपुर में माहौल बिगाड़ने की साजिश आखिर कर कौन रहा है?
बता दें, हाल ही में सिवनी जिले में हुई गोवंश हत्या को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. कई जिलों में इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन हुए. हिंदूवादी संगठन और आम जनता ने दोषियों को सजा देने की मांग की है. यह घटना 18 जून की है. सिवनी जिले में 54 गोवंश के शव मिले थे. 24 जून को सिवनी प्रशासन ने खैरी ग्वारी गांव में आरोपियों के तीन मकानों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. अभी तक गिरफ्त में आए 5 आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
हटाए गए थे सिवनी के एसपी-कलेक्टर
बता दें, सिवनी जिले में गोवंश की हत्या को सीएम मोहन यादव ने गंभीरता से लिया था. उन्होंने सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. उन्होंने रीवा नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन को सिवनी कलेक्टर बना दिया था. वहीं क्षितिज सिंघल को एमडी मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ कर दिया था.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 17:14 IST