Search
Close this search box.

बारिश और गौला नदी की सिल्ट बनी समस्या… हल्द्वानी में आ रहा गंदा पानी

हल्द्वानी. पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण गौला नदी से आने वाले पानी में सिल्ट बढ़ गई है. जिसके कारण शीशमहल फिल्टर प्लांट 90 फिसदी पानी फ़िल्टर कर पा रहा है . इससे अंतिम छोर वाले इलाकों में पानी का संकट बना रहा है. वहीं कुछ घरों में गंदे पानी की सप्लाई से लोग काफी परेशान रहे और आक्रोश व्यक्त किया. गौरतलब है कि जल संस्थान के शीशमहल फिल्टर प्लांट से सामान्य दिनों से 32.5 एमएलडी पेयजल फिल्टर होता है लेकिन सिल्ट आने से जलशोधन क्षमता कम हो जाती है.

शीशमहल प्लांट से बाजार क्षेत्र, रामपुर रोड, हीरानगर, नवाबी रोड, जगदंबा नगर, आवास विकास, नैनीताल रोड, राजपुरा, सुभाषनगर, दमुवाढूंगा चौफुला चौराह, समेत इंदिरानगर बरेली रोड तक 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पानी सप्लाई किया जाता है.

टैंकर से हुई पानी की सप्लाई
गौला में सिल्ट बढ़ने के कारण सोमवार को अंतिम छोर के घरों तक पानी नहीं पहुच पाया. जिस कारण लोग काफी परेशान रहे. जल संस्थान ने दमुवाढूंगा, गौलागेट, इंदिरानगर, ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा, राजपुरा, काठगोदाम आदि इलाकों में पानी की सप्लाई की. वहीं वार्ड नंबर 36 जवाहर ज्योति क्षेत्र के कई घरों में सिल्टयुक्त गंदा पानी पहुंचा. जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि प्लांट से 90 फिसदी जलशोधन हो पा रहा है. इसमें अंतिम छोर वाले कुछ इलाकों में परेशानी आ रही है. प्रभावतित इलाकों में टैंकर भेजे जा रहे है.

Tags: Haldwani news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool