शिमला. मुद्रित शब्द पर संकट की बात करने वालों को एक बार शिमला के रिज मैदान पर सजे पुस्तक मेले की झलक देखनी चाहिए. किताबें न केवल छप रही हैं, बल्कि उन्हें हाथों में लेकर पढ़ने का सुख अनुभूत करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. शिमला में 21 जून से 30 जून तक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. रीज मैदान पर इस आठवें पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. किताबों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले 8 वर्षों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में 45 स्टाल लगाए गए हैं और 30 प्रकाशन भाग ले रहे हैं.
पुस्तक मेले के आयोजक सचिन चौधरी ने Local 18 से बातचीत में बताया कि इस पुस्तक मेले का आयोजन 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. शिमला सहित देश के विभिन्न स्थानों में इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है. लोगों को किताबों के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है.
डिजिटलाइजेशन का किताबों पर नहीं कोई असर
सचिन चौधरी बताते हैं कि डिजिटलाइजेशन का किताबों पर कोई असर नहीं पड़ा है. डिजिटलाइजेशन अपनी जगह पर है और किताबें अपनी जगह पर है. डिजिटलाइजेशन के अपने लाभ है और समय के अनुसार उन्हें नहीं नकारा जा सकता. कुछ लोग कहते हैं कि डिजिटलाइजेशन से किताबों पर असर पड़ा है, उन्हें ऐसे पुस्तक मेलों में आकर देखना चाहिए कि लोगों में किताबों को लेकर कितनी दिवानगी है.
युवाओं के लिए सलाह- किताबें जरूर पढ़ें
डिजिटलाइजेशन के युग में युवा किताबों को छोड़ मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप की ओर ज्यादा आकर्षित हैं. ऐसे युवाओं के लिए सचिन चौधरी ने कहा कि युवाओं को कोई ना कोई किताब अवश्य पढ़नी चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं है कि कोई विशेष किताब को पढ़ा जाए. इसमें कहानियां, कॉमिक या कोई भी श्रेणी हो सकती है. लेकिन, किताबों से दोस्ती करना बेहद आवश्यक है.
मेले में किताबों के अढ़ाई लाख टाइटल
ओकार्ड इंडिया दिल्ली की ओर से आठवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 45 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें 30 प्रकाशन भाग ले रहे हैं. मेले में करीब अढ़ाई लाख टाइटल की किताबें लगी हैं, जिनकी संख्या लाखों में है. प्रेमचंद, हरिशंकर परसाई, उदय प्रकाश जैसे कई बड़े लेखकों की किताबें यहां मिल रही हैं. इसके अलावा कई अंग्रेजी साहित्य के लेखकों की किताबें भी इसमें शामिल हैं. लोग पुस्तक मेले में सभी प्रकार की पुस्तकें खरीद सकते हैं.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:37 IST