नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खास पहल शुरू की है, जिसमें ट्रेन से सफर करने का अपना अनुभव साझा करिए और ईनाम पाइए. इस तरह आप 10 हजार रुपये तक पुरस्कार जीत सकते हैं. आपके अनुभव के आधार पर रेलवे सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेगा.
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) सभी नागरिकों के लिये हिन्दी में रेल यात्रा वृतान्त प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. रेलकर्मियों सहित जन साधारण के रेल यात्रा संबंधी अनुभव प्राप्त करने और उन अनुभवों को साझा करेंगे. इस तरह रेलवे का उद्देयश्य रेलवे सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा उनमें हिन्दी का प्रयोग बढ़ाने का है. इसमें हिन्दी में लिखे गये रेल यात्रा अनुभव मांगे गए हैं.
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में एक को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए, एक को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 08 हजार रुपए, एक को तृतीय पुरस्कार के रूप में 06 हजार रुपए तथा पांच को प्रेरणा पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 04 हजार की राशि एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा.
रेल यात्रा वृतान्त हिन्दी भाषा में न्यूनतम 3000 एवं अधिकतम 3500 शब्दों का होना चाहिये. रेल यात्रा वृतान्त डबल स्पेश में टाइप किया हुआ तथा चारों तरफ एक-एक इंच का हासिया छूटा हुआ एवं पृष्ठ संख्या अंकित होना चाहिये. इसके साथ ही शब्दों की कुल संख्या लिखी होनी चाहिये. वृतान्त के प्रारम्भ में एक अलग कागज में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय अथवा निवास का पता, मातृभाषा, मोबाइल नम्बर, ई-मेल तथा वृतान्त के शब्दों की संख्या आदि का उल्लेख किया जाना चाहिये.
यहां भेजें
रेल यात्रा वृतांत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31.07.2024 तक सहायक निदेशक, हिन्दी (प्रशिक्षण), कमरा नं. 316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली-110002 को भेज सकते है. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर मंत्रालयद्वारा विचार नहीं किया जाएगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:31 IST