Search
Close this search box.

DEE Development Engineers IPO Listing Update | Stock Market | DEE डेवलपमेंट का शेयर 67% ऊपर लिस्ट: एक्मे फिनट्रेड 5.83% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, 19 जून को खुले थे दोनों IPO

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर DEE डेवलपमेंट 67% प्रीमियम के साथ 339 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 60.10% ऊपर 325 रुपए पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने IPO का इश्यू का प्राइस बैंड ₹193-₹203 तय किया था।

इसके अलावा एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का शेयर NSE पर 5.83% प्रीमियम के साथ 127 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर कंपनी का शेयर 4.75% ऊपर 125.70 रुपए पर लिस्ट हुआ। दोनों कंपनियों का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जून को ओपन हुआ था। एक्मे फिनट्रेड ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹114-₹120 तय किया था।

DEE डेवलपमेंट का IPO टोटल 103.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का IPO टोटल 103.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 23.66 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 206.54 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 149.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO टोटल 54.49 गुना भरा था
एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का IPO टोटल 54.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 44.58 गुना, QIB में 28.12 गुना और NII कैटगरी में 129.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

₹418.01 करोड़ रुपए का था DEE डेवलपमेंट का इश्यू
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹418.01 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹325 करोड़ के 16,009,852 नए शेयर इश्यू किए हैं। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹93.01 के 4,582,000 शेयर बेचे हैं।

एक्मे फिनट्रेड का इश्यू ₹132 करोड़ का था
एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹132 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने पूरे ₹132 करोड़ के 11,000,000 नए शेयर इश्यू किए हैं। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच हैं।

DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स की स्थापना 1988 में हुई थी
DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से ऑयल एंड गैस, पावर, केमिकल और अन्य इंडस्ट्री के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी के पास हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बैंकॉक और थाईलैंड में 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool