शिमला. कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज मार्ग तीन दिनों के बाद बहाल कर दिया गया है. बीते दिनों समरहिल के नजदीक पुल नंबर 800 के एक छोर में तकनीकी खराबी के कारण रेलवे द्वारा ऐतिहातन सभी ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था. तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में पुल को रिपेयर कर लिया गया है और अब तीन दिनों के बाद शिमला के लिए सभी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
बता दें कि बीते वर्ष 14 अगस्त को हुए हादसे में अंग्रेजों के समय का पुल ध्वस्त हो गया था. इसके बाद यहां अस्थाई पुल बना कर ट्रेनों की आवाजाही को शुरू किया गया था. हालांकि, रेलवे द्वारा यहां स्थाई पुल का निर्माण कार्य भी जारी है.
हजारों पर्यटक उठाते हैं खूबसूरत वादियों का लुत्फ
शिमला में इन दिनों पर्यटन सीजन पीक पर है. ऐसे में टॉय ट्रेन से हजारों की संख्या में पर्यटक खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते हैं. पुल में खराबी आने से ट्रेनों को बड़ोग, सोलन और तारादेवी स्टेशन तक ही चलाया जा रहा था. अब तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में पुल को रिपेयर किया गया. यहां पहले ट्राली और बाद में इंजन को पुल से गुजारा गया. इसके सफल ट्राइल के बाद ही ट्रेन को पुल से गुजारा गया और सभी ट्रेनों की आवाजाही को रेलवे द्वारा फिर से शुरू कर दिया गया है.
पर्यटन सीजन के चलते सभी ट्रेनें पैक
पर्यटन सीजन के चलते शिमला आने वाली सभी 7 ट्रेनें पैक चल रही है, तो कई ट्रेनों में वेटिंग भी है. पुल में खराबी आने के कारण ट्रेनें शिमला तक नहीं पहुंच पा रही थी. रेलवे द्वारा इन्हें शिमला से पीछे के स्टेशनों तक ही चलाया जा रहा था. इस कारण पर्यटकों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा था. कई पर्यटक ट्रेन को छोड़, टैक्सियों और बसों का सहार ले रहे थे, इससे उनकी जेब पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा था. पुल की मरम्मत के बाद अब पर्यटकों को यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. शिमला तक एक बार फिर ट्रेन पहुंचने से पर्यटकों के चेहरे भी खिले उठे है.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 10:12 IST