Search
Close this search box.

Arvind Kejriwal News Live: अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से कोर्ट ले जा रही CBI, आखिर अब क्या होने वाला है?

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी के बाद अब सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट जा रही है. अरविंद केजरीवाल की कुछ देर में कोर्ट में पेशी होगी. माना जा रहा है कि सीबीआई अरविंद केजरीवाल का प्रोडक्शन वारंट मांग सकती है. फिलहाल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट और आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए ये तैनाती की गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां लग रहा था कि जल्द ही उन्हें मनी लांड्रिंग केस से निजात मिलने वाली है, वहीं दूसरी तरफ अब सीबीआई का फंदा उन्हें जकड़ने की तैयारी कर रहा है. सीबीआई ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अंदर मुख्यमंत्री केजरीवाल से घंटों पूछताछ की है. आज यानी बुधवार को अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने के लिए सीबीआई तिहाड़ जेल से रवाना हो चुकी है.

अरविंद केजरीवाल को CBI ने सच में कर लिया गिरफ्तार? कैसे अचानक बढ़ा दिल्ली का सियासी पारा? जानें अब क्या होगा…

सीबीआई ने जेल में की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने सोमवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की और आबकारी नीति मामले से संबंधित उनका बयान दर्ज किया. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी हासिल कर ली है. मामले की जानकारी होने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. आम आदमी पार्टी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को फिर से फसाने की साजिश की जा रही है. एक तरफ जहां उन्हें जल्द ही रिहाई मिलने वाली थी, वहीं अब उन्हें फसाने के लिए सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच के नाम पर उनको पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट में भी है आज सुनवाई
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करती आ रही है. एक तरफ निचली अदालत के जमानत देने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की पूछताछ के बाद यह लग रहा है कि केजरीवाल के जेल से बाहर आने में समय लगने वाला है. हालांकि, आज अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है.

Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool