नैनीताल: उत्तराखंड में हालांकि मानसून आने में अभी 2 दिन का समय बाकी है. लेकिन मॉनसून से पहले प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गई है. इस बारिश गर्मी से काफी हद तक राहत तो मिली ही है. साथ ही नैनीताल के झीलों में पानी का स्तर भी बढ़ गया है. नैनीताल में भीषण गर्मी के बीच बारिश की बौछारें पड़ने से कुछ हद तक राहत मिली है. हालांकि आमतौर पर 20 जून तक उत्तराखंड में आने वाला मानसून इस बार 4-5 दिनों की देरी से पहुंच रहा है. राज्य में मानसून 27-28 जून तक आने की संभावना है.
मानसून से पहले पहाड़ों में भी भारी बारिश इन दिनों हो रही है. नैनीताल शहर में सोमवार सुबह और दोपहर में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है. तेज बारिश के चलते पूरे दिन नालों से पानी झील में समाता रहा. शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का सितम जारी है. बारिश से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं झील भी रिचार्ज हो रही है.
नैनीझील के जलस्तर में इजाफा
सोमवार को भी सुबह 10 बजे से बारिश शुरू हो गई जो करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही. कुछ देर बारिश रुकने के बाद दोपहर में एक बजे से लगभग डेढ़ घंटे तक फिर तेज बारिश हुई. तेज बारिश के चलते नैनीझील में नौकायन भी ठप रहा. सिंचाई विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बारिश के होने से नैनीझील के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है. बीते दिनों नैनीझील अपने न्यूनतम स्तर तक पहुंच चुकी थी. बारिश होने से जहां एक और नैनीताल का तापमान भी कम हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:18 IST