लखनऊ. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर 18 यात्रियों को बिना लिए इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ कर गई. सभी यात्री देहरादून से वाराणसी जा रहे थे. कनेक्टिंग फ्लाइट होने की वजह से लखनऊ में यात्रियों को उतारा गया था. जिसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी. उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके बाद उनकी फ्लाइट डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची. फिर भी उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई. यात्रियों का आरोप था कि अब इंडिगो इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. उधर उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री के बाद बुधवार से कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. संगम नगरी प्रयागराज में भी मॉनसून की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर में मंगलवार देर रात से ही रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. कभी तेज बारिश हो रही है तो कभी रिमझिम फुहारे पड़ रही हैं. बारिश के चलते तापमान में कमी आई है. मौसम विज्ञानियों की माने तो जल्दी मॉनसून और भी ज्यादा सक्रिय हो सकता है.