Search
Close this search box.

Heavy rain is expected in the state from today, heavy rain warning in Bastar division and adjoining districts

रामकुमार नायक, रायपुर – तीन दिनों तक वर्षा की गतिविधियों में कमी के बाद छत्तीसगढ़ में 26 जून से फिर झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. प्रदेश में दो दिनों से बढ़ रहे अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है. रायपुर में 26 जून को आकाश मेघमय रहने और गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है.

मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम वर्षा हुई, लेकिन रायपुर में सूरज की किरणों ने खूब झुलसाया. दोपहर में सूरज की किरणें चुभने वाली थी. अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. बिलायपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 37.4 डिग्री सेल्सियस तथा राजनांदगांव में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण गुजरात से उत्तर पश्चिम विहार तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके कारण प्रदेश में 26 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

बिहार के 19 जिलों में होगी आज भीषण बारिश, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, रहें सावधान

प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है.भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग और उससे लगे जिले संभावित है.

Tags: Chhattisgarh news, Heavy rain alert, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool