रोहित भट्ट/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में वनाग्नि एक सबसे बड़ी समस्या रहती है, जिस कारण से हर साल कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो जाते हैं. जंगलों में आग लगने की वजह से पशु पक्षी, वन्य जीव समेत पर्यावरण को भी काफी हानि पहुंचती है. उत्तराखंड का फायर सीजन हर साल 15 फरवरी से लेकर 15 जून तक रहता है. पर अब 15 जून के बाद भी फायर सीजन आगे बढ़ा दिया गया है. क्योंकि, जंगलों की आग बुझने का नाम नहीं ले रही, जिस वजह से फायर सीजन को 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. ताकि जंगलों की आग को काबू किया जा सके.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी फायर सीजन को 10 दिन के लिए बढ़ाया गया है. इसमें अल्मोड़ा के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा मिले निर्देश के अनुसार फायर सीजन को 25 जून तक बढ़ाया गया है. लेकिन, थोड़ी राहत की बात ये है कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की वजह से वनाग्नि की घटना में थोड़ी बहुत राहत मिली है.
10 दिन और बढ़ाया गया फायर सीजन
डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि अप्रत्याशित हीट वेव रहने की वजह से इस बार आग की घटनाएं कुछ ज्यादा देखने को मिली हैं. इसको देखते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने 25 जून तक फायर सीजन को आगे बढ़ाया गया है. उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 25 जून को फायर सीजन समाप्त कर दिया जाएगा. अगर फायर सीजन को बढ़ाया जाएगा, तो उच्च अधिकारियों के द्वारा ही बढ़ाया जाएगा. अगर जंगलों की आग नहीं बुझती है तो एक हफ्ते और फायर सीजन बढ़ाया जा सकता है.
बारिश से मिली राहत
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने से वन विभाग को राहत मिली है. डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि बारिश होने की वजह से वनाग्नि की घटनाएं थोड़ी कम हुई है. इस वजह से जंगलों की आग अब बुझ चुकी है. अगर जंगलों में आग लगती है तो फायर सीजन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया जाएगा.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand News Today
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:56 IST