हाइलाइट्स
फ्लेवर से भरपूर लेमन राइस आप सांभर के साथ परोसें. दक्षिण भारत का यह बहुत ही पॉपुलर राइस रेसिपी है.
How to make Hyderabadi lemon rice: गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और हर वीकेंड पर स्पेशल लंच के लिए बच्चे जिद करते हैं. ऐसे में अगर आप दक्षिण भारतीय (South Indian Recipe) भोजन को चुने तो इसमें सेहत और स्वाद की गारंटी आपको मिल ही जाएगी. तरह-तरह के फ्लेवर से भरपूर ये भोजन फ्रेश होते हैं और गर्मी के दिनों के लिए खास फायदेमंद होते हैं. आज हम बता रहे हैं हैदराबादी लेमन राइस के बारे में, जिसे आप घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं. खुशबू और जायके से भरपूर लेमन राइस में इस्तेमाल होने वाला हर इंग्रेडिएंट्स सेहत के लिए भी अच्छा होता है और पेट को ठंडा रखने का भी काम करता है. आइए जानते हैं बनाने का तरीका.
लेमन राइस बनाने का तरीका(How to make lemon rice)