Search
Close this search box.

बेईमानी से… बेईमानी से जीते हो, जब व‍िपक्ष ने लगाए आरोप तो ‘राम’ ने जोड़ ल‍िए हाथ, लगे जय अवधेश के नारे

18वीं लोकसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन संसद में कई अजीबो-गरीब नजारे देखने को मिले. आज मंगलवार को भी नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा. सुबह के समय महाराष्ट्र के सांसदों ने शपथ ली. भोजन अवकाश के बाद उत्तर प्रदेश के सांसदों को शपथ दिलाई गई. अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र, धर्म और आस्था से जुड़े नारे लगाए. संसद पूरे दिन कभी जय श्रीराम, कभी राधे-राधे तो कभी जय संविधान के नारों से गूंजता रहा.

मेरठ लोकसभा सीट से जीतकर आए भारतीय जनता पार्टी सांसद अरुण गोविल ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. अरुण गोविल जैसे ही शपथ लेने के लिए आग बढ़े तो कुछ लोग पीछे से चिल्ला रहे थे- “बेईमानी से जीत हो, बोईमानी से जीते हो.”

अरुण गोविल ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. शपथ लेने का बाद उन्होंने ‘जय श्रीराम’ और ‘जय भारत’ का नारा लगाया. अरुण गोविल के ‘जय श्रीराम’ बोलते ही सदन में मौजूद समाजवादी पार्टी के सांसद ‘जय अवधेश- जय अवधेश’ का नारा लगाने लगे. सदन में जब ‘जय अवधेश- जय अवधेश’ के नारे लगे तो फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद भी खड़े होकर हाथ जोड़ने लगे.

Arun Govil News, Lok Sabha Seat, BJP Candidate Arun Govil, Arun Govil oath taking in Parliament, Parliament Session 2024, oath ceremony in Lok Sabha,

दरअसल, अरुण गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी. इसलिए उन्होंने बीजेपी के राम के रूप में प्रचारित किया गया. 4 जून को मतगणना वाले दिन अरुण गोविल कई बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा से पीछे हो गए. दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही. अंत में अरुण गोविल 10,585 वोटों से चुनाव जीत गए. कई चरणों की मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी ने अरुण गोविल को कई बार काफी पीछे छोड़ दिया था. नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी यहां बेईमानी से चुनाव जीती है.

राहुल गांधी को शपथ लेने का बाद वापस क्यों जाना पड़ा ‘चेयर’ की तरफ, उससे हाथ मिलाया जिससे किसी सांसद ने नहीं मिलाया

अरुण गोविल के अलावा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में शपथ ली. मथुरा से तीसरी बार सांसद चुनी गईं बीजेपी की हेमा मालिनी ने हिंदी में शपथ ली. शपथ से पहले हेमा मालिनी ने ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया. उन्नाव से बीजेपी सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी उर्फ साक्षी महाराज ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली.

लगभग 4 बजे के आसपास कांग्रेस नेता राहुल गांधी शपथ लेने पहुंचे तो कांग्रेसी सांसदों ने उनके समर्थन में नारे लगाए. राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली और बाद में ‘जय संविधान’ का नारा लगाया.

Tags: Arun Govil, Parliament news, Parliament session, Samajwadi party

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool