दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में इस बार भी हूल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. कुलसचिव ने सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर महाविद्यालय- विभाग स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आदेश जारी किया है. महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम 26 जून तक विश्वविद्यालय भेजने को कहा गया है.
इसमें 28 जून को विश्वविद्यालय में कई प्रतियोगिता जिसमें भाषण, एकल गान, एकल नृत्य, समूह गान, क्विज, रंगोली, समूह नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें महाविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग स्तर पर संबंधित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 30 जून को विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित होने वाले हूल दिवस पर मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा.
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय परिसर में हूल दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित किया जाएगा. इसमें छात्र व छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने के लिए या कार्यक्रम काफी बेहतर साबित होगा. कई प्रकार की प्रतियोगिता शामिल है. इसमें विजेता प्रतिभावान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 23:44 IST