दुर्गेश सिंह/नर्मदापुरम: अगर आपकी भी शादी में कई प्रकार की अड़चन सामने आ रही है और रिश्ता पक्का होने के बाद टूट जाता है या बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो आज इसी से जुड़ी जानकारी आपको देंगे. इसके लिए सबसे पहले किसी ज्योतिषाचार्य को अपनी कुंडली दिखाएं. कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने से भी शादी विवाह में बाधा आती है.
ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने लोकल 18 को बताया कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है. इससे लोगों को मनचाहा वर और वधू की प्राप्ति होती है. आईए जानते हैं वह कौन से उपाय हैं, जिनको करने से मनचाहा वर और वधु प्राप्त होंगे और विवाह से संबंधित योग बनेंगे.
मनचाहा वर पाने के लिए करें ये व्रत
शादी से पहले हर लड़की की इच्छा होती है कि उसके अनुसार वर प्राप्त हो. इसलिए शादी से पहले कई लड़कियां कई प्रकार के व्रत और उपवास रखती हैं. इनमें सबसे खास होता है 16 सोमवार का व्रत. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि जो लड़की इस व्रत को विधि पूर्वक पूर्ण करती हैं उन्हें मनचाहा वर मिलता है. इसके अलावा भगवान शंकर की पूजा कर बट वृक्ष की 108 परिक्रमा करने से भी मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों में भी बताया गया है कि जगत जननी मां सीता की विशेष पूजा अर्चना करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर कोई लड़की माता मंगला गौरी स्तुति का पाठ करती है, तो ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी अड़चनें समाप्त होती हैं और योग वर की प्राप्ति होती है.
शादी के ऐसे बनेंगे योग
जिस व्यक्ति की शादी में किसी तरह की बाधा आ रही हो या फिर बनती हुई शादी बिगड़ रही हो तो ऐसे व्यक्ति को अपनी श्रद्धा के अनुसार जरूरतमंद को गुप्त दान करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से विवाह में आ रही सभी प्रकार की अड़चनें दूर होती हैं और विवाह के योग बनते हैं. इसके अलावा धन और अन्न का दान भी कर सकते हैं.
विवाह में आ रही समस्या को दूर करने के लिए सबसे उत्तम दिन गुरुवार का माना गया है. इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी या जल से स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें. इसके बाद पीपल या आसपास वट वृक्ष का पेड़ हो तो उसमें जल अर्पित करें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके अलावा रात के समय एक कपड़ा लें और उसमें हल्दी की गांठ को बांधकर अपने सिरहाने के नीचे रखें. ऐसा करने से शादी में आ रही अड़चन दूर होती है और शादी के योग बनते हैं.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 17:50 IST