विष्णु शर्मा/जयपुरः राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाना इलाके में सोमवार शाम 5 बजे शराब और प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े व्यवसायी के फ्लैट में 75 लाख रुपए की लूट की खबर ने जयपुर पुलिस को दौड़ा दिया. करीब दो से तीन घंटे चली पुलिस की गहन पड़ताल के बाद खुलासा हुआ की लूट की वारदात हुई ही नहीं थी. बल्कि कारोबारी के ही नाबालिग बेटे और 25 वर्षीय भांजे प्रिंस ने अच्छी लाइफ स्टाइल जीने के लिए घर में रखे रुपए चुरा लिए. इसके बाद कारोबारी के नाबालिग बेटे ने 3 हथियारबंद बदमाशों के फ्लैट में घुसकर लाखों रुपए लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
पुलिस को फोन कर कहा की लूट हो गई
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि गोपालबाड़ी में लेन नंबर एक में स्थित गोपाल टावर अपार्टमेंट में चौथी मंजिल में रहने वाले कारोबारी के फ्लैट नम्बर 403 में हथियारबंद तीन बदमाश शाम करीब 5 बजे अंदर घुसे. बदमाशों ने फ्लैट में मौजूद कारोबारी के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर 75 लाख रुपए नगदी लूटी. नोटों को ट्रॉली बैग में भरा और एक सफेद रंग की कार लेकर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी पारस जैन और जिला स्पेशल की टीम मौके पर पहुंची. वहीं जयपुर शहर में नाकाबंदी करवा दी गई.
लूट की कहानी पर हुआ शक
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आसपास मौजूद लोगों से बातचीत की. जिसमें वारदात का जो समय बताया जा रहा था, उस दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्तियों का मूवमेंट अपार्टमेंट में होता हुआ नजर नहीं आया. ना ही वो सफेद रंग की कार फुटेज में नजर आई, जिसमें बदमाशाें के भागने की बात कही जा रही थी. इसी तरह, कारोबारी के बेटे ने बताया कि लुटेरों ने नोटों से भरे बैग को चौथी मंजिल पर खिड़की से नीचे फेंका। लेकिन मौके पर ऐसा नजर नहीं आया. इससे पुलिस का शक गहरा गया. लेकिन दूसरी तरफ पुलिस 12 th क्लास में पढ़ने वाले कारोबारी के बेटे के बयानों को भी गंभीरता से ले रही थी.
फुटेज में नजर आया ट्रॉली बैग ले जाते हुए कारोबारी का भांजा
करीब 2 घण्टे चली पुलिस पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक अपार्टमेंट के लिफ्ट से बाहर एक ट्रॉली बैग ले जाते हुए नजर आया. पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो यह संदिग्ध युवक कारोबारी संतोष पूनियां का ही रिश्ते में लगने वाला भांजा प्रिंस निकला.
सिंधीकैंप बस स्टैंड के पास पकड़ा गया प्रिंस
पुलिस ने फुटेज के आधार पर प्रिंस नाम के युवक को ट्रेस किया और उसे सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास पकड़ा. रिश्ते में लगने वाले संदिग्ध भांजे से हुई पूछताछ के बाद यह साफ हुआ की कारोबारी के फ्लैट में लूट की वारदात हुई ही नहीं थी. फ्लैट से लाखों रुपये एक ट्रॉली बैग में भरकर ले जाने के बाद पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह किया गया था. देर रात तक पुलिस ने प्रिंस की निशानदेही पर लाखों रुपयों से भरा बैग भी रिकवर कर लिया, जो कि प्रिंस ने अपने चाचा के घर छिपा दिया था.
Tags: Jaipur police, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:02 IST