भारतीय समय के अनुसार ऐसा है सेमीफाइनल का शेड्यूल
दूसरा सेमीफाइनल– भारत vs इंग्लैंड, जून 27, रात 8 बजे से, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
ग्रुप ए में भारत टॉप पर
सुपर 8 में भारत ने शानदार खेल दिखाया और अपना तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ग्रुप ए में भारतीय टीम टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है.
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका टॉप पर
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर रही है. साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 में अपने तीनों मैच जीतने में सफलता पाई और 6 अंक के साथ टॉप पर रही, वहीं, इंग्लैंड ने सुपर 8 में 3 मैच खेले जिसमें 2 में उसे जीत मिली और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका को 7 रन से सुपर 8 में हराया था.
फाइनल है 29 जून को
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइवल 29 जून को है. भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से भारतीय फैन्स फाइनल मैच का मजा ले पाएंगे.