Amul US Milk Product Launch Update; Taste of India | Amul MMPA Partnership | अमूल अमेरिका में फ्रेश मिल्क प्रोडक्ट लॉन्च करेगा: MMPA के साथ की पार्टनरशिप, पिछले महीने PM मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाने को कहा था

  • Hindi News
  • Business
  • Amul US Milk Product Launch Update; Taste Of India | Amul MMPA Partnership

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमूल स्टोर (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

अमूल स्टोर (फाइल फोटो)

पापुलर डेयरी ब्रांड अमूल अमेरिका में दूध प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसकी टैगलाइन ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ है। अमूल को ऑपरेट करने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने इसके लिए अमेरिका की दसवीं सबसे बड़ी डेयरी सहकारी संस्था मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ पार्टनरशिप की है।

पार्टनरशिप का ऐलान गुरुवार को मिशिगन के नोवी में हुई MMPA की 108वीं एनुअल मीटिंग में किया गया। GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा, ‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमूल अमेरिका में अपने ताजा दूध उत्पाद लॉन्च करेगा।

हमने संयुक्त राज्य अमेरिका में 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था के साथ पार्टनरशिप किया है। यह पहली बार होगा जब अमूल फ्रेश प्रोडक्ट की रेंज को भारत के बाहर अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेगा।’

GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता MMPA के साथ पार्टनरशिप की जानकारी देते हुए।

GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता MMPA के साथ पार्टनरशिप की जानकारी देते हुए।

3.8 लीटर और 1.9 लीटर की पैकेजिंग में मिलेगा अमूल दूध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में अमूल दूध एक गैलन (3.8 लीटर) और आधा गैलन (1.9 लीटर) की पैकेजिंग में मिलेगा। अमेरिका में 6% फैट वाला अमूल गोल्ड ब्रांड, 4.5% फैट वाला अमूल शक्ति ब्रांड, 3% फैट वाला अमूल ताजा और 2% फैट अमूल स्लिम ब्रांड ही सेल किया जाएगा। इन ब्रांड्स को अभी ईस्ट कोस्ट और मिड-वेस्ट मार्केट में बेचा जाएगा।

PM ने अमूल को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी बनाने के लिए कहा था
इससे पहले 22 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GCMMF के गोल्डन जुबली सेरेमनी में गुजरात के किसानों से अमूल को दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी में बदलने का अनुरोध किया था।

इसी साल श्रीलंका सरकार के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर में शामिल हुआ था अमूल
इसी साल जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात समिट में जयेन मेहता ने बताया था कि अमूल ने श्रीलंका सरकार के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर में एंट्री ली है, जिसका उद्देश्य उन्हें डेयरी में आत्मनिर्भर बनाना है। हम न केवल डेयरी प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट के बारे में बात कर रहे हैं बल्कि किसानों और कंज्यूमर्स की मदद करने के लिए सहकारी मॉडल का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool