शिखा श्रेया/रांची.झारखंड के ईसाई निवासियों के लिए सरकार की तरफ से एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, राज्य सरकार ईसाई धर्म के लोगों को गोवा तीर्थ दर्शन कराएगी. वह भी बिल्कुल निशुल्क है. इसके लिए लभुकों को कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टिकट से लेकर खाने तक के पैसे सब सरकार वहन करेगी.
झारखंड मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत ईसाई धर्मावलंबियों के बीपीएल श्रेणी के कुल 88 लभुकों को गोवा तीर्थदर्शन कराया जाएगा. यह जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर जुलाई के पहले सप्ताह तक चलेगी. इसके लिए लभुकों आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें हैं.
ऐसे करें आवेदन
जारी की गयी अधिकारिक सूचना के अनुसार अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 29 जून से को शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर www.ranchi.nic.in जाकर आवेदन कर सकते हैं.इसके अलावा आपको झारखंड का स्थाई निवासी होना जरूरी होगा व उम्र 60 से अधिक.
प्रमाण पत्र के तौर पर होना चाहिए आधार कार्ड
इसके अलावा आपके परिवार में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा. प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र या कोई भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्र मान्य होगा. वही, आवेदन करते समय आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना भी जरूरी होगा व तीर्थ यात्रियों का चयन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा जो कि जिला स्तरीय प्रबंधक समिति द्वारा चयन किया जाएगा.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 15:24 IST