Search
Close this search box.

‘मैं भूख हड़ताल जारी रखूंगी चाहे मेरे शरीर का….’ AAP नेता आतिशी की सेहत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दे दी ये सलाह

नई दिल्ली. पिछले चार दिन से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार को काफी बिगड़ गई. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी है. आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली ने इसकी जानकारी दी. आतिशी ने हरियाणा द्वारा ‘दिल्ली के पानी का वाजिब हिस्सा’ जारी किए जाने तक, प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों के बावजूद अस्पताल में इलाज कराने से इनकार कर दिया है.

आप नेता आतिशी ने कहा, ‘मेरा ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल का स्तर गिर रहा है और मेरा वजन भी कम हो गया है. कीटोन का स्तर बहुत अधिक है, जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. चाहे मेरे शरीर को कितना भी कष्ट क्यों न हो, मैं भूख हड़ताल तब तक जारी रखूंगी जब तक हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ता.’

इसबीच, तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आतिशी से मुलाकात की और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. तृणमूल प्रतिनिधिमंडल में सागरिका घोष, महुआ मोइत्रा और प्रतिमा मंडल शामिल थे, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता से धरना स्थल पर मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘हम (जल संकट के मुद्दे पर) आतिशी जी का समर्थन करने आये हैं.’

मोइत्रा ने कहा, ‘(प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी इस बार (लोकसभा चुनाव में) बहुमत हासिल नहीं कर सके. हमें उम्मीद थी कि उनका अहंकार थोड़ा कम होगा और वह लोगों के लिए काम करेंगे. उन्होंने संविधान की शपथ ली है, लेकिन वह दिल्ली के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार नहीं दे रहे हैं.’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और हमें उम्मीद है कि इस संघर्ष से दिल्ली के लोगों को पानी का उनका वाजिब हिस्सा मिलेगा.’

इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि आतिशी का वजन और ब्लड प्रेशर तेजी से घट रहा है, जिसे लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘खतरनाक’ बताया है. बयान में कहा गया है, ‘जल मंत्री आतिशी का वजन भी अप्रत्याशित रूप से घट रहा है. 21 जून को भूख हड़ताल पर बैठने से पहले उनका वजन 65.8 किलोग्राम था, जो भूख हड़ताल के चौथे दिन घटकर 63.6 किलोग्राम रह गया है. यानी महज 4 दिनों में उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हुआ है.’

आप ने कहा कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन वह ‘अपनी जान जोखिम में डालकर’ दिल्ली के हक के पानी के लिए लड़ रही हैं. डॉक्टरों की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘मरीज को अस्पताल में भर्ती होने और पानी पीने का परामर्श दिया गया है’ लेकिन उसने इनकार कर दिया.

जल मंत्री आतिशी ने दावा किया कि हरियाणा ने पिछले तीन हफ्तों में नई दिल्ली के लिए छोड़े जाने वाले यमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम कर दिया है. 100 एमजीडी कम पानी मिलने की वजह से दिल्ली में पानी की कमी हो गई है, जिससे यहां के 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

Tags: Aam aadmi party, Atishi marlena, Water Crisis

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool