Search
Close this search box.

इस हैंडपंप का पानी बिकता है, रोज 10,000 लीटर पी जाते हैं लोग, वजह बड़ी खास

गोड्डा. इस नए दौर में गांव हो या शहर हर जगह डिब्बा वाला फिल्टर पानी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. इसके छोटे-छोटे प्लांट भी जगह-जगह लगे हुए हैं. लेकिन, गोड्डा के पथरगामा अंतर्गत चिहारी पहाड़ स्थित एक चापानल में इतना मीठा पानी निकलता है कि आसपास के पांच गांवों के लोग इसी पानी को पीते हैं. यही वजह है कि 4 से 5 किलोमीटर दूर तक लोग यहां से पानी सप्लाई भी करते हैं.

स्थानीय निवासी मुन्ना कुमार ने Local 18 को बताया कि इस चापानल का पानी इतना मीठा है कि रसोई में खाना पकाने से लेकर पेट में खाना पचाने में कारगर है. रोजाना इस चंपालाल से तकरीबन 10,000 लीटर पानी सिर्फ पीने के लिए अलग-अलग गांव में ले जाते हैं. इसमें तुलसीकित्ता, चिल्लकारा, तेलनी, लेसोतिया के साथ कई गांव के लोग इस चापानल का पानी पीते हैं.

10 रुपये में बिकता है पानी
तुलसीकित्ता गांव से ठेले में पानी लेने आए अमरजीत यादव ने बताया कि वह रोज सुबह-शाम यहां से पानी भर कर गांव के लोगों को पहुंचाते हैं और लोग उन्हें 10 रुपये प्रति डिब्बा देते हैं. बताया कि गांव में फिल्टर वाला पानी बिकने आता है, लेकिन अधिकतर लोग इसी चापानल का पानी पीते हैं. यह चापानल पथरगामा के लोगों के लिए वरदान है.

30 साल पुराना चापानल
पथरगामा के स्थानीय जनप्रतिनिधि अमित कुमार भगत ने बताया कि यह चापानल 30 वर्षों से भी अधिक पुराना है, जिसे सरकार द्वारा यहां बोरवेल कर लगाया गया था, जिसका पानी इतना मीठा है कि तब से लोग पीने के लिए इसी चापानल के पानी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

Tags: Drinking Water, Godda news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool