नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मौसम सुहावना रहा. एनसीआर के नोएडा-गाजियाबाद सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, हालांकि उमस से लोग परेशान दिखे. भारतीय मौसम विभाग संस्थान (आईएमडी) के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अपने भविष्यवाणी में कहा कि 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 63 प्रतिशत थी, जिसके चलते उमस ने लोगों को काफी परेशान किया. वहीं, शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उधर, नोएडा-गाजियाबाद में भी जमकर बारिश हुई, हालांकि सेंट्रल भारत में मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से शहर के लोगों को राहत मिली.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया था. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जाताई गई थी. आईएमडी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 0.6 डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मानसून ट्रैकर के हवाले से खबर है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा जैसे राज्यों में मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है. इस बीच, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी. सक्रिय मानसून के कारण दक्षिणी भारतीय प्रायद्वीप में बारिश हो रही है, इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने 23 और 24 जून को केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
Tags: Delhi Rain, IMD forecast, NCR News
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 22:04 IST