Search
Close this search box.

ये है MBA जूस वाला! सिर्फ 2 तरह के जूस बेचकर रोज करता है हजारों की कमाई, सुबह से ही लग जाती है लाइन

सुमित राजपूत/नोएडा: जूस को वैसे भी स्वास्थ के लिए लाभदायक माना है. कई अलग-अलग फल और सब्जियों के जूस तो विभिन्न समस्याओं को भी ठीक कर देते हैं. नोएडा एनसीआर में भी एक ऐसा ही जूस वाला है. यहां सबसे कम रेट में स्वास्थ्यवर्धक हर्बल और बेजिटेबल जूस दिया जाता है. यह जूस पीने वालों की सुबह 6 बजे से ही लाइन लग जाती है. यहां लोग अपनी बीमारियों को खत्म करने के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं. इस जूस का स्वाद आप नोएडा सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 पर लिया जा सकता है.

जूस बेचने वाले वसीम अंसारी ने बताया कि ये काम पिछले 7 साल से कर रहे हैं. वेजिटेबल का 30 और 50 का जबकि हर्बल जूस 20 और 30 का गिलास देते हैं. हर रोज वो 50 से 10 हजार की इससे इनकम करते हैं. एमबीए पास आउट है और फिलहाल वो लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं.

पेट की बीमारी, बीपी- शुगर समेत कैलस्ट्रोल को जल्द से खत्म करेगा
सुबह नोएडा स्टेडियम में टहलने, एक्सरसाइज करने और जिम करने के साथ खेलने के लिए काफी लोग आते हैं. इनमें कई लोग सुबह 6 बजे से 9बजे तक लगने वाली स्टॉल पर जूस बिना पिए नही जाते हैं.

ये हैं 2 तरह के जूस
यहां आपको दो तरीके का जूस मिलेगा. एक तो सब्जी जिसमें चुकंदर, लौकी, पेठा, गाजर मिक्स होती है. दूसरा जूस नीम के पत्ते, जामुन के पत्ते, आमला, गिलोय, अर्जुन की छाल, चिरायता, एलोवेरा का मिक्स होता है. दावा किया जाता है कि ये जूस पेट से जुड़ी बिमारियां, बीपी शुगर, केलेस्ट्रोल जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है.

नोएडा सेक्टर 21 स्टेडियम गेट नंबर 4, सेक्टर 34 और मयूर विहार फेज 1 दिल्ली सहित तीन जगह उनकी स्टॉल लगती हैं. हर रोज करीब 1,000 लोग इनके यहां जूस पीने आते हैं. इन्होंने बताया कि हर दिन 7 से 10 हजार रुपए की कमाई हो जाती है.

Tags: Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool