धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: अब उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध दशहरी आम अमेरिका और यूरोप के बाजार में अपना जलवा बिखेरेगा. इसके लिए ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना की जाने की तैयारी प्राधिकरण की तरफ से शुरू कर दी गई. यह सेंटर निजी सार्वजनिक भागीदारी यानी कि (पीपीपी) मॉडल पर पूरी तरह से आधारित रहेगा.
रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर बनने से होगा फायदा
जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेडिएशन ट्रीटमेंट सेंटर की स्थापना होने से यूपी के किसान अपने दशहरी और चौसा आमों को अमेरिका और यूरोप के बाजारों में निर्यात करने में सक्षम होंगे. अगर अभी मौजूदा समय की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश को कर्नाटक के मलूर स्थित इनोवा एग्री बायो पार्क में रेडिएशन उपचार के लिए भेजा जा रहा है.
केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान यानी की सीएफटीआरआई के निर्देशक दामोदरन ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि काकोरी माल मलिहाबाद क्षेत्र से लगभग 2200 कृषि संस्थान से जुड़कर आधुनिक लाभ पहले से ही उठा रहे हैं और गुणवत्तापूर्ण आम तैयार कर रहे हैं. दामोदरन ने बताया कि संस्थान कागज के थैले की आपूर्ति और उचित सलाह देकर किसानों को सहायता करेगा.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:18 IST