खरगोन: आज के समय में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है. आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी मरते हुए व्यक्ति को एक नया जीवन मिल जाता है. सेवा के इसी भाव को ध्यान में रखते हुए खरगोन की एक सामाजिक संस्था एनजी एनजी हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को एक फोन पर ब्लड उपलब्ध कराने का नेक काम किया जा रहा है. पिछले 40 दिनो में यह संस्था करीब 200 लोगों को जीवनदान दें चुकी है.
संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर लखन गंगारेकर ने लोकल 18 को बताया कि पिछले 6 महीने से उनकी संस्था खरगोन जिले में सामाजिक कार्यों सहित जरूरतमंदों का इलाज, उन्हें आर्थिक मदद, युवाओं का व्यक्तित्व विकास बढ़ाने के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, महिलाओं को रोजगार देने सिलाई प्रशिक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसी कई गतिविधियां संचालित की जा रही है.
600 लोगों की है टीम
उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने पहले संस्था के पास एक केस आया था. जिसे ब्लड को बहुत ज्यादा जरूरत थी. तब संस्था के सदस्यों ने अस्पताल जाकर उस व्यक्ति के लिए ब्लड डोनेट किया. यहीं से प्रेरणा लेकर ब्लड डोनेट करने का मिशन शुरू किया. खरगोन, धार, खंडवा ब्लड डोनेट करने वाले 600 लोगों को संस्था से जोड़ा. अब किसी भी जगह ब्लड की जरूरत पड़ती है तो संस्था के यें सदस्य अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट कर देते है.
ये है हेल्पलाइन नंबर
गंगारेकर ने बताया कि संस्था ने एक हेल्पलाइन नम्बर 9977773784 जारी किया है. इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति या खरगोन ब्लड बैंक से कॉल आया है तो संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप में डिटेल डाल दी जाती है. जिसपर कोई भी सदस्य अपने खर्चे पर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करता है. यह सेवा नि:शुल्क जाती है. कोई चार्ज नहीं लेते है.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 21:02 IST