पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: इत्र की बात की जाए तो सब की जुबान पर कन्नौज का नाम आता है. कन्नौज में बड़े पैमाने पर इत्र का कारोबार किया जाता है. कन्नौज में तैयार किया गया इत्र ही दूर-दूर तक एक्सपोर्ट किया जाता है. पसीने और धूल-धूप आदि से शरीर में पैदा होने वाली बदबू को रोकने के लिए लोग गर्मियों में इत्र ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है तो यूपी के मुरादाबाद में खस के इत्र की डिमांड बढ़ गई है. माना जाता है की खस का इत्र ठंडक देता है. इस वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं. यही वजह है कि गर्मियों में इस इत्र की डिमांड बढ़ जाती है और लोगों को यह बहुत पसंद आता है.
मुरादाबाद के इत्र कारोबारी मिराज अहमद ने बताया कि ने बताया कि खस का इत्र बहुत खास होता है. खस का इत्र घास से तैयार किया जाता है. यह घास उषा नगर में होती है. यह घास निकालने के बाद कन्नौज जाती है. वहां पर इसकी फैक्ट्री है जहां इसे तैयार किया जाता है. उसके बाद इसे तैयार करके बिल्कुल तेल के फॉर्म में बना दिया जाता है. इसमें अपनी अपनी ग्रेड शामिल की गई है. सस्ती महंगी नॉर्मल सभी तरह की ग्रेड शामिल हैं. उसके बाद इन्हें सभी जगह सप्लाई किया जाता है.
कन्नौज में मिलता है अच्छी क्वालिटी का इत्र
अच्छी क्वालिटी के खस के इत्र की बात की जाए तो यह कन्नौज में ही आपको बेस्ट मिलेगा. उसके बाद मुरादाबाद में बर्तन बाजार स्थित निषाद परफ्यूम के नाम से स्थित शॉप पर भी अच्छा खस का इत्र मिलेगा.
मिराज ने कहा कि वैसे तो इसकी सभी जगह सप्लाई होती है, लेकिन मुरादाबाद में केवल हमारे यहां पर ही यह उपलब्ध है. उनके पास मुरादाबाद ही नहीं बल्कि मंडल सहित मेरठ, बागपत, बरेली, मुजफ्फरनगर सहित आदि जिले के लोग इत्र लेने के लिए आते हैं. गर्मी में खासतौर से ज्यादा पसंद किए जाने वाले इस इत्र की डिमांड बढ़ जाती है. तो आप भी गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले इस इत्र को इस्तेमाल कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 20:08 IST