अवनीश कुमार सिंह, मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले से एक लड़के को फेसबुक पर मैसेज आया. जिसमें लिखा था नौकरी दूंगा, मोतिहारी आ जाओ. मैसेज देखते ही लड़के अरमान जाग गए. नौकरी की तलाश में युवक भी मोतिहारी पहुंच गया. लेकिन जब वह मोतिहारी पहुंचा तो दंग रह गया. यहां एक गैंग उसे किडनेप करने के लिए खड़ा था. आरोपियों ने लड़को को पकड़ लिया और बंदी बना लिया. इसके बाद आरोपियों मे युवक की जमकर पिटाई की और उसके घरवालों से फिरौती की भी मांग की.
जब घरवालों ने फिरौती देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने युवक को जमकर पीटा और उसका वीडियो परिजनों को भेज दिया. इसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की. पुलिस भी पिटाई का ये वीडियो देख सख्ते में आ गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी आनन-फानन में आरोपियों का लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों को भी खोज निकाला. पुलिस ने पीड़ित युवक को छुड़ाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नौकरी के लालच में कर लिया अपहरण
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले युवक रिपन कयमार वर्मन की दोस्ती सोशल मीडिया पर मोतिहारी के 2 लड़कों से हुई थी. काफी दिनों तक बात-चीत के बाद उनकी दोस्ती गहरी होने लगी. इसी दौरान आरोपियों ने रिपन को नौकरी का झांसा देकर मोतिहारी बुलाया.
रिपन भी नौकरी की बात सुनकर खुश हो गया और काम की तलाश में मोतिहारी निकल आया. लेकिन जब यहां पहुंचा आरोपियों ने रिपन को बंदी बना लिया. इसके बाद रिपन के घरवालों से 3 लाख रुपयों की फिरौती भी मांगी. लेकिन घरवालों ने फिरौती देने से इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने रिपन की जमकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो भी रिपन के परिजनों को भेज दिया. अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही रिपन को भी उसके परिजनों को सौंप दिया है.
मोबाइल ट्रेक कर गिरफ्तार हुए आरोपी
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों की खोज मोबाइल ट्रेस कर की है. आरोपियों ने पीड़ित युवक रिपन के परिजनों को पिटाई का एक वीडियो भेजा था. जिसके आधार पर रिपन के परिजन पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने वीडियो वाले नंबर की तलाश शुरू की और जल्द ही आरोपियों की लोकेशन का पता लगा लिया. पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Bihar crime news, Bihar News, Crime News, Motihari news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 20:05 IST