मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के आधा दर्जन वार्डों में पानी की सप्लाई का बुरा हाल है. इन जगहों पर नलों से पीले रंग का पानी आ रहा है. इस कारण लोगों को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन बेसुध है, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है. लोकल 18 को चाचा फकीरचंद वार्ड में रहने वाली नाजिया परवीन ने बताया कि इस वार्ड में पिछले एक महीने से नलों में गंदा पानी आ रहा है. पीले रंग वाले पानी के इस्तेमाल से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. मजबूरी में बाजार से खरीदकर पानी लाना पड़ रहा है.
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सबसे अधिक समस्या चाचा फकीरचंद वार्ड में है. शहर के आधा दर्जन वार्डों में भी लगभग यही स्थिति बनी हुई है. इसमें शिकारपुरा, सिलमपुरा, प्रतापपुरा, अंडा बाजार और नया मोहल्ला क्षेत्र शामिल हैं. जिन वार्डों में नल से पीले रंग का पानी आ रहा है, वहां रहने वाले लोगों को पीने के लिए मजबूरी में बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है.
बुरहानपुर में पानी की आपूर्ति से प्रभावित लोगों का कहना है कि ताप्ती जलावर्धन योजना के लिए जो पाइपलाइन डाली गई है. उसकी बीते दिनों खुदाई की गई थी. काम हो जाने के बाद सही तरीके से पैच वर्क नहीं किया गया. इसके कारण ही गंदा पानी इन पाइपलाइनों में घुस रहा है, जो नलों से होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. इस बाबत कई बार नगर निगम के अधिकारियों तक लोगों ने शिकायत पहुंचाई है, मगर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. ऐसे में जिले के कई वार्डों में लोगों के बीमार पड़ने की आशंका है.
जिम्मेदारों ने दिया ये जवाब
लोकल18 ने आम जनों की इस समस्या को लेकर बुरहानपुर नगर निगम के आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की. उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों में नलों से गंदा पानी आने की समस्या उनके सामने आई है. इसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन वार्डों के लोगों की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा.
Tags: Drinking water crisis, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 18:45 IST