मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: प्रदेश सरकार आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी धाम का विकास कर रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों के श्रद्धालुओं के आस्था का बड़ा केंद्र विंध्यवासिनी धाम को उत्तर प्रदेश सरकार नया रूप दे रही है. विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद विंध्यवासिनी देवी से जुड़ी कथाओं के बारे में आर्ट गैलरी के माध्यम से श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी. विंध्यवासिनी धाम में आर्ट गैलरी बनाई जाएगी. यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को निर्माण का जिम्मा दिया गया है.
विंध्यवासिनी की लीलाओं और उनसे जुड़ी कथाओं के साथ तीर्थ स्थल की जानकारी के लिए 3.43 करोड़ की लागत से आर्ट गैलरी बनाई जाएगी. यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को कार्य पूर्ण कराने का जिम्मा दिया गया है. छह महीने में आर्ट गैलरी का निर्माण पूरा हो जाएगा. आर्ट गैलरी से विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को विकास मिलेगा. वहीं, श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा.
विंध्यधाम का बदल गया स्वरूप
विंध्य कॉरिडोर से इस धाम को दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है. कॉरिडोर के जरिए विंध्यवासिनी धाम में परिक्रमा पथ, चौड़ी गालियां और मूलभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल रही हैं. कॉरिडोर के परिक्रमा पथ में 16 स्थानों पर भगवान के विग्रहों को भी स्थापित किया जाएगा. आर्ट गैलरी बन जाने के बाद आस्था, कला और संस्कृति का अनूठा संगम नजर आएगा.
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 20:51 IST