फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में डबल मर्डर (Double Murder) हुआ है. यहां पर जाखल क्षेत्र में एक साले ने अपने पत्नी और जीजा हत्या कर दी. दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों में काफी समय से अवैध संबंध थे और दोनों पिछले दिनों घर से भाग गए थे. बुधवार रात को ही वापस आने पर गुस्साए आरोपी ने दोनों पर हमला बोल दिया.
वारदात की सूचना मिलने के बाद आज तड़के एसपी आस्था मोदी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहीं सीन ऑफ क्राइम और जाखल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 वर्ष जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था और जाखल के गांव चांदपुरा में विवाहित था. बताया जा रहा है कि उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ पिछले तीन-चार साल से अवैध संबंध चल रहा था. चार-पांच दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे और रात ही वे घर लौटे थे. इससे गुस्साये जसविंद्र सिंह ने तेजधार हथियार से दोनों पर वार कर दिए. दोनों के मुंह, हाथ, पैर आदि पर कई वार किए गए, जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों के शव गुरुवार को तड़के घर से कुछ ही दूरी पर लहु लूहान हालत में पड़े मिले, जिसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच को सूचित किया. सरपंच ने आगे पुलिस को सूचना भेजी.
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने और इसे लेकर कई बार झगड़ा हुआ है. अब वे चार-पांच दिन से घर से चले गए थे. डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर एसपी आस्था मोदी भी मौके पर पहुंचीं. उधर सीन ऑफ क्राइम व जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि मूर्ति देवी की दो लड़कियां थी, जिसमें एक कि उम्र करीबन 12वर्ष थी तो वही दूसरी लड़की की उम्र 6 वर्ष के करीब है. उधर, मृतक जगसीर का 12 वर्षीय लड़का है.
Tags: Fatehabad news, Fatehabad police, Haryana crime news, Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:44 IST