परमजीत सिंह
सोहाना. हरियाणा में भीषण गर्मी और लू के थपेड़े जानलेवा साबित हो रहे हैं. गुरुग्राम जिले के सोहना के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को गर्मी से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है., हालांकि, पुलिस मौत के कारणों की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, लेकिन अधिकारियों ने अपनी प्राथमिक जांच में गर्मी से मौत होने की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार, सोहना की शिव कालोनी से पुलिस ने राहुल नाम के युवक का शव बरामद किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस सूचना मिली कि शिव कालोनी के एक कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. दूसरी मौत गांव घामडोज में हुई है. यहां पर मेंटेनेंस का काम करने वाले 34 वर्षीय युवक बृजेश का शव मिला है. वह गुड़गांव में काम करने के बाद घर पर आकर सो गया था और उसे हल्का बुखार था. बृजेश ने बुखार की गोली भी खाई थी, लेकिन सुबह वह कमरे में मृत मिला. बृजेश के शव को सोहना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया.
तीसरा मामला गांव हरिया खेड़ा में सामने आया. यहां पर एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बीमार अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर के अनुसार, संता को तेज बुखार था और नागरिक अस्पताल में महिला की मौत हो गई. इस दौरान सुभाष चौक, गुड़गांव निवासी 26 वर्षीय आकाश को नागरिक अस्पताल लाया गया और उसे भी बुखार था. उसे गंभीर अवस्था में गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया.
एसएमओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बताया कि एक व्यक्ति के शरीर का तापमान 37 डिग्री रहना चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने पर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. शरीर का तापमान 40 डिग्री होने पर व्यक्ति की हीट रेगुलेट (ताप बनाए रखने की क्षमता) कम हो जाती है. ऐसे में शरीर के अंग विपरीत रूप से काम करने लगते हैं. इसका शरीर पर प्रतिकूल असर होता है. धीरे-धीरे मस्तिष्क, किडनी फेल होना, हृदय का काम न करना, सांस फूलना, बीपी कम होना, दिमागी सुस्ती सहित अन्य बीमारियों के कारण लोगों की मौत हो जाती है.
Tags: Bad weather, Haryana weather, Heat Wave, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 06:34 IST