झांसी. मिट्टी से कमाल करने वाले लोग यानी माटीकला में काम करने वाले हुनरमंद लोगों को योगी सरकार मदद करने वाली है. योगी सरकार 25 बिजली से चलने वाली चाक इन कारीगरों को देगी. उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के माटीकला कारीगरों और शिल्पकारों को टूल किट्स वितरण किया जाएगा. योगी सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में झांसी जनपद में 25 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाएगा.
झांसी के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत माटीकला के उन कारीगरों और शिल्पकारों को टूल किट प्रदान किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है. अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन upkvib.gov.in पर दिनांक 30 जून तक कर सकते हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कुम्हारों को यह चाक दिया जाएगा. फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो ग्रामोद्योग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के अनुसार आवेदन की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. जो शिल्पकार अथवा कारीगर इस योजना का पूर्व में लाभ ले चुके है, वे और उनके परिवार के सदस्य इस योजना में आवेदन के लिए पात्र नही होंगे. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कारीगर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 20:02 IST