दिनेश कुमार गुप्ता
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. बुधवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में धमाका हो गया. ब्लास्ट में एक 55 साल की महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है. जिले के घोर नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली गांव में तड़के टोरा बिनने जंगल गई 55 साल की महिला जोगी नड़पल्ली इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट की चपेट में आ गई. हादसे में उसके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए है.
ग्रामीणों ने उसे ट्रेक्टर की मदद से उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है.
एसपी बोले- कई मामलों की होती नहीं शिकायत
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से लाया जा रहा है. जिले में अब तक 9 से ज्यादा घटनाओं में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चलते आम ग्रामीण घायल हुए और जानें गई है. बहुत से मामलों में अंदरूनी इलाके से ग्रामीण घटना की रिपोर्टिंग नहीं करते है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवान लगातार कार्रवाई कर रहे है. आए दिन बस्तर संभाग के जिलों में मुठभेड़ हो रही है. इसमें कई नक्सली मारे गए हैं. जवान नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंच गए हैं. जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है. इस वजह से नक्सली लगातार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news, Naxali attack
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 11:32 IST