Success Story: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कुछ दिन पहले आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई थी. इसके बाद से उस इलाके में पुलिस का सर्च अभियान जारी था. पुलिस ने बुधवार को रियासी आतंकी हमले के सिलसिले में 45 वर्षीय हाकम दीन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद से रियासी की सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मोहिता शर्मा चर्चा में आ गई हैं. मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने वर्ष 2016 में अपने 5वें प्रयास में यूपीएससी क्रैक करके IPS ऑफिसर बनी हैं. वह केबीसी सीजन 12 में भी शिरकत कर चुकी हैं. वह आज यूपीएससी महिलाओं के लिए रोल मॉडल भी मानी जाती है.
यहां से की बीटेक की पढ़ाई
मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां एक गृहिणी हैं. मोहिता के पिता की आय भले ही ज्यादा न हो, लेकिन उन्होंने मोहिता को अच्छी शिक्षा दिलाने की पूरी कोशिश की. मोहिता शर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नई दिल्ली से बी.टेक की पढ़ाई पूरी की.
यूपीएससी में हासिल की 262वीं रैंक
मोहिता शर्मा ने ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2016 में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में शामिल हुईं. नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उनका जुनून आईपीएस अधिकारी बनना था. वर्ष 2016 में उन्होंने अपने 5वें प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 262 हासिल की. इसके बाद वर्ष 2017 में IPS के लिए चुनी गईं. उन्होंने वर्ष 2019 में IFS अधिकारी रुशल गर्ग से शादी की.
केबीसी में जीत चुकी हैं 1 करोड़ रुपये
आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) ने केबीसी सीजन 12 में भाग लिया और 1 करोड़ रुपये भी जीत चुकी हैं. वह अब तक केबीसी सीजन की पहली महिला विजेता बनीं हैं. आईपीएस मोहिता शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 116K फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें…
नालंदा विश्वविद्यालय में किन-किन कोर्सेज की होती है पढ़ाई, कैसे मिलता है यहां दाखिला, जानें फीस से एडमिशन प्रोसेस
बिना लिखित परीक्षा के पानी है नौकरी, तो यहां फटाफट करें आवेदन, 55000 मिलेगी सैलरी
Tags: IPS Officer, Success Story, UPSC, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 20:22 IST