Search
Close this search box.

बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में लगाए बम… मुंबई के 50 से ज्यादा हॉस्पिटल में आया धमकी भरा मेल

मुंबई. मुंबई के कई प्रसिद्ध हॉस्पिटल में मंगलवार को धमकी भरा ईमेल मिलने से अफरातफरी मच गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं, जो फटकर अस्पतालों को नष्ट कर देंगे. जिसने ये धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने इसके लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया है.

मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, सेवन हिला हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज सहित 50 से ज्यादा अस्पतालों का यह धमकी भरा मेल मिला है.

मुंबई पुलिस ने कहा, “शहर के कई नामी अस्पतालों को उनके ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिला है. धमकी भरा ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट से भेजा गया है.” जैसे ही अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचित किया.

इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पतालों में तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने बताया धमकी भरा मेल करने वाले का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि धमकी भरा मेल करने का क्या मकसद है और इससे संबंधित अन्य मामलों की जांच की जा रही है.

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि देश के 41 हवाई अड्डों को भी मंगलवार को बम होने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई घंटों तक चलाए गए अभियान के बाद इनमें से प्रत्येक को अफवाह घोषित कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक ये ई-मेल दोपहर करीब 12.40 बजे हवाई अड्डों पर ‘एक्सहुम्डयू888’ नामक ई-मेल आईडी से प्राप्त हुए.

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की है और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनलों की तलाशी ली है. इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे ‘केएनआर’ नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है.

Tags: Mumbai News, Mumbai police

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool