हरिकांत शर्मा/आगरा: 14 जून 2024 को फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई है. यह फिल्म देश को पैरा ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. इस मूवी में अभिनेता कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. मूवी में जिन जूतों का इस्तेमाल किया गया है वह आगरा में डिजाइन किए गए हैं. इस जूते को देवकीनंदन सोन ने अपने बेटे के साथ मिलकर डिजाइन किया है.
साजिद नाडियावाला प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन में आगरा के वैभव नगर के रहने वाले देवकीनंदन सोन ने टीम के लिए जूते तैयार किए हैं. शूज़ डिजाइनर देवकीनंदन सोन ने बताया कि फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी हिस्सा लिया था और कई गोली खाई थी. इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारे. वह चलने फिरने में असमर्थ जरूर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पेटकर ने वर्ष 1972 में समर पैरा ओलंपिक में तैराकी में भारत को स्वर्ण पदक जिताया था.
कई फिल्मों के लिए जूते बना चुके हैं देवकीनंदन सोन
न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए शूज़ डिजाइनर देवकीनंदन सोन ने बताया कि वह कई मूवीज़ के लिए जूते डिजाइन कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 83 में भी कपिल देव के अभिनय के लिए जूते डिजाइन किए थे. उसके अलावा अजय देवगन की फिल्म मैदान के लिए भी उन्होंने जूते तैयार किए. देवकीनंदन बताते हैं कि जूते के व्यापार में उनकी यह चौथी पीढ़ी है. उन्होंने 1972 से केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्था से शूज डिजाइनिंग का कोर्स किया था.
फेमस हो रहे हैं आगरा के जूते
धीरे-धीरे उनके जूते की डिजाइन फेमस होने लगी और बॉलीवुड के कई डायरेक्टर उनके संपर्क में आए. कई जगह पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इसी की बदौलत अब जब भी कोई मूवी आती है तब जूता डिजाइनिंग का काम देवकीनंदन सोन को ही मिलता है. अपने काम से देवकीनंदन अब काफी फेमस होते जा रहे हैं. बॉलीवुड के कई डायरेक्टर उनके संपर्क में हैं. देवकीनंदन पुराने से पुराना जूता डिजाइन करने का हुनर रखते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 19:43 IST