Search
Close this search box.

‘स्टॉप इट, खोलो इसको…’, टोहाना में धन्यवाद करने पहुंची सैलजा के कार्यक्रम में हंगामा, धक्कामुक्की, टूटा शीशे का गेट

टोहाना. टोहाना सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा आज फतेहाबाद के टोहाना में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंची. कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान सैलजा भी उखड़ गईं और कार्यकर्ताओं को हंगामा रोकने के लिए स्टॉप इट, स्टॉप इट, बस करो, खोलो इसको, बाहर से खोलो! कहते हुए रोकतीं रहीं. हंगामे के दौरान पीसी रूम में लगे गेट का शीशा तक टूट गया.

हुआ यूं कि कार्यक्रम के बाद सैलजा जैसे ही पीसी रूम की तरफ गईं तो अधिकतर नेता अंदर चले गए, लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर रह गए. इतने में शीशे वाला गेट बंद हो गया. अंदर से सैलजा कहती रहीं कि अंदर से गेट लॉक नहीं है, जबकि परमवीर और उनके समर्थक कहते रहे कि गेट अंदर से बंद है.  इसी दौरान गेट का शीशा टूट गया.

‘इस केस में क्या प्रेशर है…’, SP पर लगाए आरोप, फिर लापता हुआ हेड कॉन्सटेबल, पत्नी बोली-उन्हें टॉर्चर करते हैं

पूरे हंगामे को लेकर सैलजा भी उखड़ी उखड़ी नजर आईं और कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकती रहीं. बाद में परमवीर सिंह अंदर आए और अंदर से गेट बंद होने की बात कही तो सैलजा ने उन्हें भी बताया कि गेट बंद नहीं थ. गेट अंदर या बाहर से कैसे बंद हुआ, यह पता नहीं चल पाया.  हंगामा होता देख कुमारी शैलजा ने प्रेसवार्ता को बीच में ही रोक दिया. दरवाजे का शीशा टूटने के बाद दरवाजा खुला तो पूर्व कृषि मंत्री अंदर आए तब जाकर दोबारा से प्रेसवार्ता शुरू हुई.

Tags: Haryana news, Sirsa News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool