पटना. बिहार के चर्चित आईएएस अफसर केके पाठक पर आखिरकार गाज गिर ही गई. नीतीश सरकार ने गुरुवार शाम उनका शिक्षा विभाग से ट्रांसफर कर दिया. अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. पाठक की जगह एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार पहले ही सरकार ने दे दिया था. अब पाठक को पूरी तरह से शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है. बिहार सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, केके पाठक को अगले आदेश तक अपर मुज्ख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर तैनात किया गया है.
केके पाठक 28 दिनों की छुट्टी पर हैं. वह 30 जून तक लीव पर रहेंगे. हाल ही में बिहार में भीषण गर्मी में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर उनके अड़ियल रवैये ने सबका ध्यान खींचा था. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी. हो-हल्ला मचने पर केके पाठक ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था. सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 21:26 IST