Search
Close this search box.

नर्मदापुरम: अब पुराने तहसील कार्यालय में स्थानांतरित होगा पुरातत्व संग्रहालय, अभी तो स्थिति बेहद खराब  

नर्मदापुरम. जिले के पुराने संग्रहालय के दिन बहुरने वाले हैं. फिलहाल, कई सालों से धूप, बारिश की मार के कारण यहां मूर्तियां अपना स्वरूप खोती जा रही हैं. संग्रहालय दूर होने के कारण यहां पर्यटक भी नहीं आते हैं. हालात ये हैं कि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक संग्रहालय में महज 2,191 पर्यटक ही पहुंचे. इससे विभाग को सिर्फ 4,630 रुपए की आय हुई. विभिन्न स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट करने वाले विद्यार्थी ही यहां कभी-कभी आते हैं.

संग्रहालय को स्थानांतरित करने के लिए कई सालों से सरकारी भवन की तलाश की जा रही थी. इसके बाद पुराने तहसील कार्यालय को चिन्हित किया गया. शासन स्तर से भवन पुरातत्व विभाग को आवंटित हो गया है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद यहां स्थानांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. वर्तमान में कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित पुरातत्व संग्रहालय भवन की दुर्दशा से पुरानी संपदा को खतरा हो गया है.

प्राचीन मूर्तियां जहां-तहां पड़ी होने से नष्ट होने की कगार पर हैं. इसको बचाने के लिए सतरास्ता के पास पुरानी तहसील कार्यालय में संग्रहालय को स्थानांतरित किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 15 साल पहले कलेक्टर कार्यालय परिसर में पीछे एक पुराने भवन में संग्रहालय बनाया गया था. भवन की फर्श कई जगह से क्षतिग्रस्त है. मूर्तियों को रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण अधिकतर मूर्तियां भवन के बाहर दहलान में रखी गई हैं.

2 लाख साल पुराना हाथी दांत
संग्रहालय में 11वीं और 12वीं शताब्दी की मूर्तियां, 11वीं से 13वीं शताब्दी की देव प्रतिमाएं, 12वीं व 13वीं शताब्दी के द्वार स्तंभ सहित लगभग 320 छोटी बड़ी प्रतिमाएं हैं. संग्रहालय में रखा दो लाख वर्ष पुराना हाथी दांत का जीवाश्म सुरक्षा के अभाव में खतरे में है. भवन की फर्श में सीलन आने के कारण लकड़ी के बॉक्स में रखा जीवाश्म के खराब होने का अंदेशा है. यह प्राचीन जीवाश्म जिले के सूरजकुंड में मिला था.

10 लाख की राशि मिली
पुरातत्व वेत्ता हुकुम मलिक ने बताया कि पुराना तहसील कार्यालय आवंटित हो गया है. वहां व्यवस्था बनाने के लिए राशि भी मिल गई है. आचार संहिता के समाप्त होते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. 50 स्टैंड संग्रहालय की मूर्तियों को जमाने के लिए विभाग ने पूरी योजना बनाई है. इसके लिए तहसील भवन के कमरों और गैलरी में 50 पेटेस्टर (स्टैंड) का निर्माण कराया जाएगा. इस महीने में ही टेंडर की कार्रवाई कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

Tags: Hoshangabad News, Local18, Mp news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool