Search
Close this search box.

फ्लावर समझा है क्या…गाजर घास के लिए यमराज है ये फूल, जड़-मूल से कर देगा नाश

हल्द्वानी. गेंदे का फूल न केवल हमारे घर-आंगन और खेतों को खूबसूरत रंगत से नवाजते हैं, बल्कि सेहत और खेती के लिए भी लाभदायक है. जी हां, गेंदे का फूल आपके बाग व खेत को नुकसान पहुंचाने वाले गाजर घास के फैलाव को रोकने में भी मददगार साबित हो सकते हैं. यह घास हर दृष्टि से मनुष्य और पशुओं के लिए रोग व अन्य नुकसान का कारण बनते हैं. गाजर घास से मुक्ति पाने के लिए किसान अपने खेतों के आसपास गेंदा फूल के पौधे लगाकर इस खरपतवार को फैलने से रोक सकते हैं.

गाजर घास का फैलाव बहुत तेजी के साथ होता है. इसलिए खेतों और घर के आसपास इसके जंगल उग आते हैं. खेती-किसानी की बात करें तो यह हानिकारक खरपतवार की श्रेणी में आता है, जिसे नष्ट करना जरूरी होता है. ऐसे में किसान खेत के आसपास गेंदे के पौधे लगाकर इस हानिकारक घास के फैलाव और वृद्धि को रोक सकते हैं. गेंदा लगाने से एक तरफ जहां आप घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं, वहीं इसकी खेती मुनाफा देने वाली होती है. पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि गेंदे के फूल में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं, जिससे गाजर घास नष्ट हो जाती है. इसलिए किसानों को गाजर घास से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के फूल उगाने चाहिए.

एग्जिमा, एलर्जी, दमा की बीमारी
डॉ. पंत ने लोकल18 को बताया कि गाजर घास से मनुष्यों में त्वचा संबंधी रोग, एग्जिमा, एलर्जी, दमा जैसी बीमारियां उत्पन्न होती हैं. दमा के रोगियों के लिए गाजर घास के फूलों से निकलने वाले परागकण काफी नुकसानदेह होते हैं. इसलिए घर के आसपास या खेतों में इसके फैलाव को रोकना जरूरी है. यह घास पशुओं के लिए भी हानिकारक है. दुधारू पशुओं के चारे में इसकी मिलावट होने से दूध में कड़वापन आता है. आपको बता दें कि गाजर घास शाकीय पौधा है, जो 90 सेमी से लेकर एक मीटर तक ऊंचा होता है. इसकी पत्तियां गाजर या गुलदाऊदी की पत्तियों की तरह होती हैं. इसमें सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल लगते हैं. फूल और बीज हर मौसम में दिखाई पड़ते हैं.

Tags: Agriculture, Haldwani news, Local18

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool