This woman from Godda took loan from JSLPS and cultivated beetroot, made a profit of lakh rupees at a cost of Rs 20 thousand.

आदित्य आनंद/गोड्डा.गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के नीलम देवी ने JSLPS से जुड़ कर 50 हजार रुपए का ऋण लिया. उसे ऋण के 20 हजार रुपए से उसने अपने डेढ़ बीघा खेत में चुकुंदर की खेती की और 25 से 30 क्विंटल का उत्पादन कर तकरीन 5 गुना मुनाफा कमाया. पहले उनके पास पूंजी नहीं थी. जिस वजह से वह अपने खेतों को दूसरे गांव वालों को खेती करने के लिए दिया करती थी. लेकिन, जब उन्हें जेएसएलपीएस से जुड़ने के बाद रन मिला तो उन्होंने खुद से खेती शुरू कर दी. अब अच्छी खासी कमाई हो रही है.

नीलम देवी ने लोकल 18 से कहा कि वह मेहरमा प्रखंड के पहाडखंड गांव की रहने वाली है. इसी बार वह JSLPS के अन्नपुर्णा महिला मंडल से जुड़कर 50, हजार रुपए ऋण लिया था. जिसमें इस खेती में 20 हजार रुपए की लागत लगी और बांकी के पैसों से अन्य खेती जिसमें खीरा और कद्दू की खेती कर रहे है. इस श्रेणी के पैसे को वह जेएसएलपीएस में 2000 रुपए महीने के किस्तों में दे रही है.

कैसे की चुकुंदर की खेती
नीलम देवी ने बताया कि 5000 के करीब उन्हें अपने खेतों की जुताई में खर्च हुए. 6 हजार रुपए का बिज उन्होंने अपने 1.5 बीघा खेतो में डाला है. पटवन में उन्हें तकरीबन 5 हजार रुपए खर्च हुए और खाद में 4 हजार रुपए के करीब खर्च हुआ. जिसके बाद उन्होंने 25 से 30 क्विंटल के करीब चुकंदर का उत्पादन किया. जिसे थोक व खुदरा बिक्री कर अच्छी खासी कमाई कर चुके है.

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 17:25 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool