‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन को ही क्यों चुना? कबीर खान ने किया बड़ा खुलासा, बोले-‘दिमाग में एक इमेज..’

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर का अलग अवतार नजर आने वाले हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म में कार्तिक को कास्ट करने की बड़ी वजह बताई है.

कार्तिक आर्यन स्टारर अपकमिंग फिल्म बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कार्तिक आर्यन को ही क्यों चुना?

‘अब एक ही रास्ता बचा है- मर्डर’, 7.4 रेटिंग वाली वो क्राइम-थ्रिलर फिल्म, जो सीट से उठने का नहीं देगी मौका

इन खूबियों को देखकर चुना कार्तिक
कबीर ने बताया, ‘चंदू की स्क्रिप्ट लिखते समय मेरे दिमाग में एक इमेज थी, वह इमेज, उस करेक्टर की एक उम्र, पर्सनालिटी, एटीट्यूड को बताती थी… जब आपके पास ये प्वाइंट हो, तो अगला कदम यह पहचानना होता है कि कौन सा एक्टर इन सभी में फिट हो सकता है। मैंने कार्तिक आर्यन में उन सभी खूबियों को महसूस किया है.

2 घंटे की मीटिंग के बाद लिया फैसला
कबीर ने कहा, “हम दोनों ने पहले कभी साथ काम नहीं किया, हम ठीक से मिले भी नहीं। फिर हमारी करीब 2.5 घंटे की मीटिंग हुई, जिसमें हमने फिल्म के बारे में ढेर सारी बातें कीं. एक डायरेक्टर के तौर पर, बातचीत के दौरान यह मेरा काम है कि मैं यह देखूं कि वह इस किरदार के लिए सही है या नहीं. उनके साथ 2.5 घंटे की मीटिंग के बाद, मुझे पूरा यकीन हो गया था कि कार्तिक ही ‘चंदू चैंपियन’ होगा.’

बता दें कार्तिक ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. कार्तिक के फैंस उन्हें पहली बार इस रोल में देखंगे.कार्तिक फिल्म में (मुरलीकांत पेटकर) इंटरनेशनल लेवल के टॉप एथलीट की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

kartik aaryan, Chandu Champion, kartik aaryan song, song Tu Hai Champion, artik aaryan transformation, kartik aaryan movie Chandu Champion, kartik aaryan viral look, kartik aaryan Chandu Champion look, Chandu Champion song, Chandu Champion release date, Chandu Champion cast, Chandu Champion biopic, कार्तिक आर्यन, कार्तिक आर्यन ट्रांसफॉर्मेशन,

Tags: Bollywood news, Kartik aaryan

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool