भोजपुर : बिहार के आरा में भीषण गर्मी में भी बिजली की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. आरा में आधे से ज्यादा मोहल्ले में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 3 घण्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा ग्रिड से पुरानी पुलिस लाइन के बीच 33 केवी लाइन मेंटेनेंस के लिए रविवार को 8 से 11 बजे तक 40 से ज्यादा मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
बिजली के उपकरणों के मेंटेनेंस कार्य के वजह से शहर के कई हिस्सों में रविवार को 8 से 11 बजे तक तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जापानी फार्म PSS एवं पुरानी पुलिस लाइन GIS से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
इन इलाकों में तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
रविवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक शहर के 40 से ज्यादा मोहल्ले में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एम.पी.बाग के आस पास के क्षेत्र शामिल है.
टाउन थाना फीडर के डी. ई.ओ. ऑफिस, एस.पी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एम.पी बाग, बाबु बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला, पार्क-भय्यू आदी के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी का हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र में भी बिजली कटौती होगी.
मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदीर, एस. बी. कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र शामिल हैं.
मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध के आसपास के क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी.
आरा शहरी फीडर सं0-3 के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग,न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
आरा शहरी फीडर सं0-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, के. जी. रोड क्लब रोड, बी.डी.ओ. ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
आरा शहरी फीडर सं0-5 के पकड़ी चौक,गैस एजेंसी,ट्रैफीक पुलिस,डॉ0 ओपी राजेंद्र,मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
आरा शहरी फीडर सं0-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आई. बी. आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
बिजली विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि खराब केबल को ठीक करना है एवं बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाने हैं ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो. बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है. बिजली से जुड़े कार्य को समय से पहले निपटा लें.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 22:21 IST