नई दिल्ली. दिल्ली की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली मेट्रो हाल के दिनों काफी चर्चे में है. मेट्रो की कई बार ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, शर्मिंदा करने वाली हैं. यात्रा के दौरान पैसेंजर कभी-कभार ऐसी अश्लील हरकत करते हैं कि आसपास बैठे लोग अनकंफर्टेबल हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार लोगों के बीच सीट के लिए लड़ाई होती हैं, जो हाथापाई और लात-घूंसे तक पहुंच जाती है. अभी हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली. वायरल वीडियो में दो लड़कियों के बीच नॉर्मल बहस होते दिख रहा है, लेकिन उसके बाद अचानक से लड़ाई सीरियस हो जाती है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो राहुल सैनी नाम के यूजर ने @JtrahulSaini आईडी से अपलोड किया है. इस वीडियो को लगभग 7000 हजार लोगों ने देखा है. वीडियो में पहले दो लड़किया बहस करते हुए दिखाईं दे रहीं है. इस वीडियो में पींक कुर्ती पहनी एक लड़की चेकर वाली लड़की से बहस करती दिख रही है. दोंनो लड़कियों ने एक ने दूसरी पर नशे में होने का आरोप लगाया.
दिलवालों की दिल्ली क्या कभी सुधरेगी?
वही चर्चित स्थान मैट्रो मे फिर हुआ महिलाओं के बिच घमासान…!!
फिर चले थपड़,नोचे एक दूसरे के बाल दो महिलाओं में बहस के बाद शुरू हुई लड़ाई…!#Video_Viral pic.twitter.com/ZTtbVXIOG2— Rahul Saini (@JtrahulSaini) June 7, 2024