हवाई जहाज से यात्रा करने वालों सावधान…IGI एयरपोर्ट पर कुछ बड़ा होने वाला है, बनाया जा रहा स्‍पेशल प्‍लान – something big going to happen at indira gandhi international airport igi passengers will benefit

नई दिल्ली. दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर उतरकर टर्मिनल-3 से दूसरी उड़ान में सवार होने वाले यात्रियों को जल्द ही अपना चेक-इन सामान नहीं ले जाना पड़ेगा. IGI एयरपोर्ट का कामकाज देखने वाली कंपनी DIAL यात्रियों के सामान को अंदर ही ट्रांसफर करने की योजना बना रही है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को इस संबंध में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) की मंजूरी का इंतजार है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 के बीच यात्रियों के चेक-इन सामान को अंदर ही हस्तांतरित किया जा सकेगा.

IGI एयरपोर्ट पर होने वाले बदलाव को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ान के यात्रियों के लिए टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 तक अंदर ही अंदर लगे ट्रांसफर करने पर भी विचार किया जाएगा. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होती हैं. एक बार नई व्यवस्था लागू होने के बाद यात्रियों को टर्मिनल-3 से कनेक्टिंग फ्लाइट लेते समय अपना सामान साथ नहीं ले जाना होगा.

चीनी नागरिकों की बड़ी साजिश नाकाम, IGI एयरपोर्ट पर जांच में ऐसी चीज निकली कि सिक्‍योरिटी वाले भी हैरान

पायलटों की शिकायत पर संज्ञान
कई पायलटों ने दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को बताया कि उन्हें लेजर बीम से समस्या का सामना करना पड़ता है. पायलटों को सबसे ज्यादा परेशानी फ्लाइट को लैंडिंग करते समय होती है. इसके अलावा इससे यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा के लिए भी खतरा रहता है. आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में कई फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, होटल, रेस्तरां बने हुए हैं. यहां पर विवाह और पार्टियों के साथ कई कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस दौरान उत्सव में लेजर बीम, बहुत सारी लाइट और ड्रोन दिखते हैं. अब इसपर रोक लगा दी गई है.

खास सुविधा
बहुत बार होता है जब विमान से सफर करने के दौरान दिल्ली में कुछ घंटों का लेओवर मिल जाता है अथवा होटल से जल्दी चेकआउट तो कर लेना पड़ता है, लेकिन भारी सामान लेकर एयरपोर्ट के आसपास भी कहीं घूम पाना संभव नहीं हो पाता है. दिल्ली आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा के तहत अब आप अपना सामान दिल्ली के दो विशेष रूप से निर्धारित मेट्रो स्टेशनों से सीधे एयरपोर्ट पर बैगेज ड्रॉप कर सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा अभी सभी एयरलाइंस के यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं है.

Tags: Delhi airport, Delhi news, IGI airport, National News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool