नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम समने आ चुका है. कुछ राजनीतिक दलों के लिए खुशी का आलम है तो कुछ के लिए चिंता का सबब. दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. ये डेटा दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की चिंताएं बढ़ा सकती हैं तो दूसरी तरफ बीजपी के लिए पॉजिटिव साइन है. दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से सभी सीटें जीतकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. वहीं, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के हाथ इस बार भी यहां खाली रहे. लोकसभा चुनाव को लेकर नए तथ्य सामने आए हैं. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव-2024 के परिणामों के अनुसार, भाजपा 70 में से 53 विधानसभा सीटों पर आगे रही है. AAP और कांग्रेस दोनों बीजेपी से पीछे रही है.
लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली के विधानसभावार सीटों के आंकड़े सामने आए हैं. बीजेपी 7 लोकसभा की 70 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा 53 सीटों पर आगे रही. आम आदमी पार्टी चार लोकसभा की 40 विधानसभाओं में से सिर्फ 9 सीटों पर ही आगे रही. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस 3 लोक सभा की 30 सीटों में से सिर्फ 8 सीटों पर ही आगे रही. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी आगे रही. बता दें कि आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में आई है, ऐसे में 70 विधानसभा सीटों में से 53 पर बीजेपी के आगे रहने से आप और कांग्रेस दोनों की चिंताएं बढ़ सकती हैं.
जनता ने हमें फिर से आशीर्वाद दिया- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता ने हमें फिर से आशीर्वाद दिया है. दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को सातों सीटें दी हैं. सातों सीट भाजपा की झोली में देने के लिए मैं दिल्ली की जनता का आभार जताता हूं. इसके साथ देश की जनता का आभार, जिन्होंने एनडीए को बहुमत दिया है. उन्होंने आगे कहा कि देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा. दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को सात सीटें दी हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग 2029 में चौथी बार पीएम मोदी की अगुवाई में 400 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे. हम लोग एनडीए के रूप में लड़े हैं और देश की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है. इंडिया गठबंधन के अंदर खलबली मची हुई है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारी सरकार अगले पांच सालों तक विकसित भारत के रोडमैप पर काम करेगी.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 23:14 IST